हरित प्रवाह समाचार
संपादक सज्जन सिंह
स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव
रीवा 03 फरवरी 2020. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभागार में संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सतना एवं सीधी जिले में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बाल शिक्षा केन्द्रों की तरह अपने कार्यालयों को भी आकर्षण का केन्द्र बनायें। उन्होंने कहा कि संभाग में 25 बाल शिक्षा केन्द्र आईएसओ प्रमाणित हैं। उन्होंने कहा कि वन स्टाप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को आश्रय उपलब्ध कराया जाता है जिसका सभी अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जानकारी दी कि सतना का वन स्टाप सेंटर देश का पहला सेंटर था जो आईएसओ प्रमाणित हुआ था। उन्होंने समेकित बाल संरक्षण योजना की जानकारी देकर अनाथ, बेसहारा बच्चों की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर फोन करके ऐसे बच्चों की मदद की जा सकती है। उन्होंने वर्ष 2010-11 से स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने उत्तरदायी दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही संबंधित एजेंसियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि लोग जागरूकता के माध्यम से विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर अपने क्षेत्र में जिला उद्योग संर्वधन बोर्ड की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें जिससे विभिन्न समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि जो उद्योग पर्यावरण संरक्षण संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें और पर्यावरण को पूरी तरह सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा करते हुए कहा कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नम्बर एक पर लाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि बिजली के दुरूपयोग को रोकने का प्रयास करें। लोगों को बिजली की बचत करने और मितव्ययिता पूर्वक उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्युत की बकाया राशि को वसूलने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास, आद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों की प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने विद्युत संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर नि:शुल्क फोन करने की समझाइश दी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में जिला पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा प्रजेंटेशन के माध्यम से की जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, उपायुक्त केपी पाण्डेय, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।