थाना समान पुलिस की कार्यवाही 20000 रुपये कीमती 115 शीशी नशीली ऑनरेक्स कप सीरप पकड़ा
हरित प्रवाहरीवा न्यूज़ @अमर मिश्रा-- पुलिस अधीक्षक आबिद खान के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल के निर्देशन में थाना समान पुलिस ने आरोपी निशांत सिंह उर्फ नीशू पिता राघवेंद्र सिंह निवासी द्वारिका नगर पकड़ाया जिस पर थाना समान में अपराध क्रमांक 56/20 धारा 8,21,22 NDPS एक्ट व 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 1949 पंजीबद्ध कर किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी न्यायिक निरोध में है।*उक्त आरोपी को पकड़ने में psi विंधेश्वरी कुर्मी psi संजीवनी राजपूत आर महेश वर्मा आर मसूद खान का सराहनीय योगदान रहा