उत्तर प्रदेश के व्यक्ति ने रीवा प्रशासन की आंखों में झोंका धूल 36 वर्षों से एक ही जनपद कार्यालय में भृत्य के पद से लेखाधिकारी में की पदोन्नति

उत्तर प्रदेश के व्यक्ति ने रीवा प्रशासन की आंखों में झोंका धूल 36 वर्षों से एक ही जनपद कार्यालय में भृत्य के पद से लेखाधिकारी में की पदोन्नति


रीवा हरितप्रवाह समाचार @ अमर मिश्रा - राज्य सरकार में एक ही व्यक्ति को मिली 6 पदों में पदोन्नति
जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जनपद पंचायत रीवा के लेखाधिकारी राम चंद्र पांडे की जिन्होंने टाइम कीपर के पद से लेखा अधिकारी के पद तक की पदोन्नति
ज्ञात हो कि राम चंद्र पांडे मूलतह उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जिन्होंने अपने रिकार्डो में फेरबदल करते हुए जनपद पंचायत रीवा के कार्यालय में टाइम कीपर की पोस्ट पर नौकरी ज्वाइन की थी एक ही कार्यालय में लगभग 36 वर्षों के अंदर पदोन्नति करते हुए वर्तमान में लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत क्रमांक 1000002518 से मिली जानकारी के अनुसार एल आई जी 147 चिरहुला कॉलोनी जिला रीवा निवासी रविशंकर मिश्रा की शिकायत से यह जनपद पंचायत रीवा का भ्रष्ट कृत उजागर हुआ है रविशंकर मिश्रा का आरोप है कि रामचंद्र पांडे मूलत उत्तर प्रदेश के निवासी है जो कि अपने निवास प्रमाण पत्र में फेरबदल करके जनपद पंचायत रीवा में लगभग 20 वर्ष से अधिक समय पूर्व टाइम कीपर के पद पर नौकरी प्राप्त किए थे उक्त व्यक्ति के समस्त अभिलेखों/दस्तावेजों की गहन जांच जिले के बाहर के अधिकारियों से कराई जानी अपेक्षित है रविशंकर मिश्रा के शिकायती पत्रों का यदि आवलोकन करें तो मुख्यतः टाइम कीपर से सहायक लेखा अधिकारी बने भ्रष्ट अधिकारी रामचंद्र पांडे के फर्जी कारनामों एवं अभिलेखों की उच्च स्तरीय जांच कर दंडात्मक कार्यवाही करने के आरोप के साथ साथ जन्म तिथि एवं अन्य विवरणों में छेड़छाड़ करना टाइम कीपर से बाबू के पद पर प्रमोशन प्राप्त करना जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है अवैधानिक तरीके से सहायक ग्रेड में प्रमोशन प्राप्त करना ग्रेड से सहायक लेखा अधिकारी के पद पर प्रमोशन प्राप्त करना जैसे कई अन्य आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश शासन लोक सेवा प्रबंधन विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के मुख्य सचिव के यहां शिकायत की गई थी जिसके संबंध में कार्यवाही करते हुए जनपद कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला रीवा के माध्यम से प्राप्त शिकायत के स्पष्टीकरण देने के संबंध में नोटिस भी जारी की गई स्वयं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश चंद्र द्विवेदी के द्वारा सर्विस बुक निवास प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता अंकसूची आदि की मांग की गई जिसमें मौखिक रूप से जवाब देते हुए रामचंद्र पांडे के द्वारा यह कहा गया कि मेरा रिकॉर्ड ऑडिट में दिया गया है जिस कारण मैं आपको अपने दस्तावेज नहीं दिखा सकता हूं सर्विस बुक तक दिखाने में रामचंद्र पांडे के द्वारा आनाकानी की जा रही है जिससे यह स्पष्ट होता है कि रामचंद्र पांडे जो वर्तमान में जनपद पंचायत रीवा के लेखाधिकारी है भ्रष्ट तरीके व राजनीतिक दबाव बनवा कर जनपद पंचायत रीवा के कार्यालय में कार्यरत है। वही सूत्रों से ये भी पता चला है कि रामचन्द्र पांडेय के द्वारा शाशकीय कार्य मे  बाधा खुद तो डाल ही रहे और असामाजिक तत्वों से भी बाधा डलवा रहे हैं जिसके चलते पूरा जनपद पंचायत रीवा का कार्य हो रहा है प्रभावित


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र