युवक के खाते से 31000 हुए पार
रीवा बाणसागर कॉलोनी, निवासी आनंद कुमार वर्मा, पिता अशोक वर्मा जिनका खाता मध्यांचल ग्रामीण बैंक के जान टावर शाखा में है। खाता संख्या। 80 0336 27551 है दिनांक 7 /2/020 को दोपहर 1:53 पर 10000 1:55 पर 10,000 और 1:55 पर 5000 व 6000 की राधि खाते से कट गए जिसकी शिकायत पीड़ित आनंद वर्मा के द्वारा अंहिया थाने में दर्ज करवा दी गई वहीं पीड़ित द्वारा बताया गया कि मेरेएटीएम मेरे पास ही था इसके वावजूद मेरे खाते से पैसे कट गए है ।