आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में सरहंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए महिला की आंख में सरिया घोप दिया है जिससे महिला की आंख फूट गई है महिला ने एसपी कार्यालय आकर लगाई इंसाफ की गुहार
सरहंगों पर महिला ने लगाया जोर जबरदस्ती करने का आरोप
रीवा जिले के ग्राम लाल गांव थाना गढ़ पुलिस चौकी लाल गांव निवासी सुनीता गोड़ व उसकी ननद और सास, नाती और नातिन के साथ आधादर्जन से ज्यादा की संख्या में सरहंगों ने घर के अंदर दाखिल होकर जमकर मारपीट कीये है इस मारपीट की घटना में पीड़िता सुनीता गोड़ की आंख में आरोपीयो ने सरिया घोप दिया जिससे सुनीता की आंख फूट गई है वहीं पीड़िता सुनीता गोड़ को इलाज हेतु आनन फानन में रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल 108 एम्बुलेंस की मदत से भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है हमला करने वाले सभी आरोपी एक ही गांव के हैं जो कि शराब पीकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में सभी सरहंगों ने शराब के नशे में पीड़िता के घर में दाखिल होकर पीड़िता के साथ व उसकी ननद व सास के साथ जोरजबरदस्ती करते हुए जमकर मारपीट की है वहीं आज पीड़िता के द्वारा एसपी ऑफिस आकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है पीड़ित महिला के द्वारा बताया गया कि इस घटना की शिकायत लालगांव पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी मगर पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई ना आरोपियों को आज तक गिरफ्तार किया गया है । जिसकी शिकायत आज रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यलय में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है वहीं पीड़िता महिला के द्वारा बताया गया कि गांव के ही सरहंग जो दिनांक 10 मार्च को समय शाम 5:00 बजे त्रिलोक गोड़,नरेन्द्र गोड़, शिवेंद्र गोड़, बोधन गोड़, बृजलाल गोड़, धीरेंद्र गोड़, दादू भाई उर्फ सागर ये सभी आरोपी एक साथ घर के अंदर घुस गए और महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किए और जमकर मारपीट करते हुए जब अपने मंसूबों में कामयाब नही हुए तो पीड़िता सुनीता गोड़ के साथ मारपीट करते हुए आंख में लोहे की सरिया घोप दिए जिससे महिला की आंख फूट गई है।