आज हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन रीवा के
नगर अध्यक्ष लकी सिंह परिहार और मुन्ना सिंह परिहार चाचा संचालक मुक्कू डेयरी फर्म की तरफ से आज 300 लोगों को पेट भर भोजन कराया गया
रीवा हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी संगठन रीवा के
नगर अध्यक्ष लकी सिंह परिहार और मुन्ना सिंह परिहार चाचा संचालक मुक्कू डेयरी फर्म की तरफ से आज 300 लोगों को पेट भर भोजन कराया गया वहीं संगठन के संरक्षक मुन्ना सिंह परिहार की तरफ से यह प्रण किया गया है कि आगामी लाके डाउन यानी 14 अप्रैल तक वह निरंतर ऐसे ही 300 गरीब जरूरतमंद को इसी तरह रोजाना भोजन कराया जाएगा संकट की घड़ी में शहर में स्थित जरूरत मन्द गरीब जनों व अन्य प्रदेश से आये हुवे मजदूर जो रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया क्योंकि इस समय लाकडाउन के कारण तमाम लोगों को असुविधाएं हो रही है इस कड़ी में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा छोटा सा प्रयास व देश हित मे सहयोग किया जा रहा है
मेरा इस तरह के कार्यो को आपसे शेयर करने का बस एक ही उद्देश्य है तमाम संगठन बने हुए हैं वो सब भी आगें आए समाजहित में गरीब लोगों का मदद करें ।