अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी ने अपने सिविल लाइंस स्थित आवास पर ताली बजाकर मानवता की सेवा में लगे वीर सेनानियों का आभार व्यक्त
अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस संघर्ष परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह तिवारी ने अपने सिविल लाइंस स्थित आवास पर ताली बजाकर मानवता की सेवा में लगे वीर सेनानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील पूरे मानव हित में एवं वैज्ञानिक है हमारी सनातन संस्कृत में ध्वनि नाद से वातावरण में व्याप्त सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट करने की भरपूर क्षमता होती है तभी हमारे पूर्वज पूजा के समय शंखनाद घंट नाथ किया करते थे एवं आरती के वक्त ताली बजाया करते थे तुलसी गोबर वगैरा की पूजा पाठ में शामिल किया जाता था इन सब के पीछे ठोस वैज्ञानिक कारण थे जिनको धर्म के माध्यम से जीवन चर्या में जोड़ दिया गया था ताकि लोग स्वस्थ सुखी एवं निरोग रह सकें उन्हें महत्वपूर्ण परंपराओं को आज हम आधुनिकता के दौर में उपेक्षित करते जा रहे हैं जो अत्यधिक घातक है अतः हम सबको चाहिए कि हम अपने श्रेष्ठ सनातन परंपराओं को अपनाकर निरोगी काया पाएं तन-मन स्वस्थ रखें तभी इस खूबसूरत दुनिया का आनंद उठा सकेंगे श्री तिवारी ने इस वैश्विक आपदा की घड़ी में अति आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों कर्मचारियों व्यापारियों मीडिया कर्मियों वगैरह का ताली बजाकर आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इन सब के मुकदमों की पैरवी परिषद द्वारा निशुल्क की जाएगी एवं भगवान से प्रार्थना किया कि इस संकट से हम सबकी रक्षा करें श्री तिवारी ने आम जनता से अपील किया कि सभी धैर्य रखें डरे नहीं बहादुर बने एवं सरकारी एडवाइजरी का पालन करें परमात्मा सब की रक्षा करेंगे सर्वे भवंतू सुखिनाह सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत् जय हिंद