अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
रीवा मध्यप्रदेश
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में स्त्री रोग, एनसीडी क्लीनिक और अन्य स्त्री रोग से संबंधित परीक्षण, उपचार किया जायेगा। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आईएम जनरेशन क्लटी रैलीजिंग वोमेन राइट की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग, एनसीडी क्लीनिक और अन्य स्त्री रोगों से संबंधित परीक्षण, उपचार किया जायेगा। सभी शासकीय, अशासकीय कर्मचारी, आंगनवाड़ी कर्मचारी भी आम जन मानस के साथ पहुंच कर अपनी जांच करा सकती हैं।