भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से देश मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इंदौर समेत सभी जिलों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही संभागायुक्त, कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारियों संग चर्चा कर उन्हें पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए.
इंदौर पर सीएम चौहान का विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ज्यादा प्रकरणों वाले इंदौर आदि नगरों की स्थिति पर विशेष नजर रखें. प्रत्येक नागरिक को अपने, परिवार और सम्पूर्ण समाज के स्वास्थ्य के लिए निरंतर सजग बने रहना है. उन्होंने आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों और कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य की जांच करवाने और कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर एक मेडिकल बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिए.
किराएदारों और श्रमिकों को राहत
किराएदारों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी किराएदार से आर्थिक दिक्कत की स्थिति में इस महीने राशि ना मांगी जाए. मकान खाली कराने जैसी कोई कार्रवाई न की जाए. इस संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा. इसी के साथ उन्होने श्रमिकों के लिए राहत का ऐलान करते हुए कहा कि सभी तरह की फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों का वेतन न काटा जाए.
3 महीने तक मुफ्त मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पैकेज के अनुरूप उज्जवला योजना में आगामी तीन महीने तक रसोई गैस सिलेंडर नि:शुल्क देने और अन्य सुविधाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा सभी तरह की दो महीने की पेंशन दी जाए. साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, सहरिया और भारिया के लोगों को दो-दो हजार रूपये की राशि, विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाया जाए.