काल सेण्टर के माध्यम से जिले और प्रदेश के बाहर फँसे सीधीवासियों की मदद की जा रही ——

काल सेण्टर के माध्यम से जिले और प्रदेश के बाहर फँसे सीधीवासियों की मदद की जा रही
——
घबरायें नहीं, प्रशासन आपकी मदद के लिए है सजग और तत्पर - कलेक्टर श्री चौधरी
——-


विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी विभिन्न एडवाईजरी के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड 19) को महासंक्रामक बीमारी घोषित किया गया है। इसकी रोकथाम के लिए पूरे भारत में लाकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें लोगों को कई प्रकार की समस्याएँ हो सकती हैं। ऐसी आपात स्थिति में लोगों की यथासंभव मदद के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा आदेश जारी कर 24 x 7 कार्य करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो जिले एवं प्रदेश के बाहर फँसे लोगों की मदद कर रहा है।


नियंत्रण कक्ष में निरंतर लोगों द्वारा मदद एवं जानकारी के लिए संपर्क किया जा रहा है। दिनांक 23.3.2020 से अब तक नियंत्रण 81 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से मुख्य रूप से ग्राम या वार्ड में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना, बीमार लोगों की सूचना, बाहर से आए लोगों द्वारा क्वारेंटाईन का पालन नहीं करने की सूचना तथा कुछ जानकारी लेने के संबंध में रही। सभी शिकायतों का निराकरण रैपिड रिस्पांस टीम, सर्विलांस टीम एवं कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा फालोअप किया जा कर निराकरण किया जा रहा है।


इसी प्रकार सीधी जिले से बाहर एवं प्रदेश से बाहर फँसे सीधी जिले के नागरिक के संबंध में कुल 9 फ़ोन काल प्राप्त हुए  हैं जिनमें से हैदराबाद एवं भोपाल से दो-दो शिकायतें तथा रीवा, गोरखपुर, सूरत, मुंबई एवं असम से एक-एक  फ़ोन काल थी। सभी समस्याओं को अटेंड किया गया एवं वहां के संबंधित क्षेत्रीय प्रशासन से संपर्क कर उनको वांछित राहत दिलवाने के लिए कार्रवाई की गई तथा संबंधित व्यक्ति से फीडबैक भी लिया गया।


असम के कामरूप जिले में बहता चार्ली नामक स्थान में जिले के निवासी शान्तनु मलिक फंस गए थे तथा उनके खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसकी जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार कामरूप जिले के कलेक्टर से संपर्क कर उन्हें भोजन एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी गयी है। इसी प्रकार हैदराबाद से सीधी जिले के 10 निवासियों द्वारा बताया गया कि उनको खाने-पीने की भी समस्या हो रही है। वह सभी एक होटल में काम करते थे तथा होटल मालिक ने उनको 2 महीने की पगार देकर कहा है कि अब सब लोग लॉकडाउन में रहे। वहां के क्षेत्रीय तहसीलदार  से संपर्क कर इन लोगों को आवश्यक मदद दिलवाई गई। जब इन से आगे फीडबैक लिया गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को खाने के पैकेट मिले है। इसी प्रकार अन्य सभी को भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा सेवाएँ उपलब्ध करायी गयी। उन लोगों द्वारा जिले वापसी के लिए मदद माँगने पर कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा उन्हें अभी वहीं रुकने की समझाईस दी गयी है, स्थिति सुधरने पर तत्काल व्यवस्थाएँ की जायेंगी।


कलेक्टर श्री चौधरी ने लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी अपील का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय समाजिक दूरी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है। हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीत सकते हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में लोगों की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और तत्पर है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के नंबर 07822- 250123 या 07822-297521 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र