प्रदेश में कोरोना वायरस का अब तक कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया
रीवा मध्यप्रदेश
प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस से अब तक कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। इसके संभावित संक्रमित व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। पूरे प्रदेश में अब तक कोई भी प्रकरण जांच के बाद पॉजिटिव नहीं पाया गया है। शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को विस्तृत निर्देश दिये गये हैं साथ ही सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी यात्रा संबंधी सलाह तथा जन स्वास्थ्य अधिनियम की अधिसूचना का पालन करने के भी निर्देश दिए गये हैं।
प्रदेश स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सर्विलेंस टीम बनायी गयी है। इसके द्वारा केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क रखकर उनके द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस के उपाय किये जा रहे हैं। इस बीमारी की जानकारी और इसके संबंध में सलाह देने के लिए कॉल सेंटर 104 बनाया गया है। इसमें अब तक 1085 कॉल दर्ज हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी नमूनों की जांच के लिए एम्स भोपाल तथा राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान जबलपुर में सुविधा उपलब्ध है।
पूरे प्रदेश में विभिन्न संचार माध्यमों से आमजनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की सलाह दी जा रही है। आमजनता को नियमित अंतराल के बाद ठीक तरीके से हाथ धोने तथा छीकते एवं खांसते समय रूमाल अथवा टीशू पेपर से मुह ढकने की सलाह दी जा रही है। एक दूसरे से अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर दूर से नमस्ते करने अथवा अदाब की सलाह दी गयी है। अभिवादन के लिए हाथ मिलाने अथवा गले मिलने से बचें। आमजनता से सेनेटाइजर का भी उपयोग की सलाह दी गयी है।