जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन आज
रीवा मध्यप्रदेश
कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में अपरान्ह 3 बजे आहूत की गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस में बचाव व उसके उपचार के संबंध में की गयी तैयारियों की समीक्षा व अन्य विभागों के विभिन्न विभागों के समन्वय के विषय में चर्चा की जायेगी। संबंधित विभागीय अधिकारियों से उपस्थित की अपेक्षा की गयी है।