लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस 

 


            रीवा 03 मार्च 2020. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने सतना जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जे.पी. द्विवेदी, नागौद की सहायक संचालक बीईओ श्रीमती श्यामलली सेन गुप्ता एवं ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा द्वारा सौंपे गये कर्तव्य एवं दायित्वों की पूर्ति न कर घोर लापरवाही बरतने पर असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु 10 दिवस का समय दिया गया है। 
 कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि सतना जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जे.पी. द्विवेदी को समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण न करने एवं लापरवाही बरतने पर असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने हेतु नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि सतना जिले के नागौद की सहायक संचालक, बीईओ श्रीमती श्यामलली सेन गुप्ता बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के 2 सितम्बर से अपने कर्तव्य एवं दायित्व से अनुस्थित पायी गयीं। यह लापरवाही की श्रेणी में आता है। अत: श्रीमती गुप्ता की असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
 उन्होंने बताया कि रीवा के ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. मिश्रा द्वारा ज्ञानोदय आदिवासी बालक छात्रावास के भर्ती 9 अस्वस्थ्य बच्चों का 16 नवम्बर के बाद चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया। छात्रावास में संधारित स्टाक स्टोर पंजी का 14 फरवरी के बाद सत्यापन नहीं किया गया। छात्रावास में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। रसोई घर साफ-सुथरा नहीं था, सब्जियां खुले में रखीं थी एवं छात्रों के कमरों में विस्तर अव्यवस्थित पाये गये। छात्रावास का 23 दिसम्बर के बाद निरीक्षण नहीं किया गया। प्राचार्य का छात्रावास में कोई नियंत्रण नहीं था। अत: प्राचार्य एस.के. मिश्रा की असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र