लॉकडाउन सम्बन्धी संशोधित आदेश जारी —— कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में निम्नानुसार संशोधन किए गए हैं:-

लॉकडाउन सम्बन्धी संशोधित आदेश जारी
——


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में निम्नानुसार संशोधन किए गए हैं:-


 


हरित प्रवाह-@ओंकार मिश्रा


👉 दवाई की दुकान में दो व्यक्तियों से अधिक विक्रेता (व्यक्ति) एक समय में नहीं रहेंगें। क्रेता एवं विक्रेता के मध्य एक मीटर की दूरी बनी रहे इस हेतु सर्किल या कोई अस्थाई चिन्ह स्थापित करें। दो व्यक्ति से अधिक व्यक्ति दुकान के अंदर पाये जाने पर संबंधित दवा विक्रेता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।


👉 राशन (पीडीएस) की दुकान का विक्रेता सर्किल या कोई अस्थाई चिन्ह स्थापित करें, जिससे क्रेता और विक्रेता के मध्य एक मीटर की दूरी बनी रहे, उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


👉 किराना, फल तथा सब्ज़ी की दुकान में दो व्यक्तियों से अधिक विक्रेता (व्यक्ति) एक समय में नहीं रहेंगें। क्रेता एवं विक्रेता के मध्य एक मीटर की दूरी बनी रहे इस हेतु सर्किल या कोई अस्थाई चिन्ह स्थापित करें। दो व्यक्ति से अधिक व्यक्ति दुकान के अंदर पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।


👉समय:-
✏दूध बँटाने वाले विक्रेता सुबह 6 से 10 बजे तक
✏थोक सब्ज़ी मंडी में केवल थोक एवं फ़ुटकर सब्ज़ी व्यवसायी के लिए सुबह 8 से 11 बजे तक
✏फ़ुटकर किराना, फल एवं सब्ज़ी का विक्रय समय सुबह 11 से सायं 4 बजे तक


इसके साथ ही फ़ुटकर सब्ज़ी विक्रय का स्थान भी निर्धारित किया गया है:-
✏सम्राट चौराहा
✏छत्रसाल स्टेडियम
✏संजय गांधी कालेज का मैदान
✏गोपालदास तिराहा
✏जमोड़ी तिराहा
सब्ज़ी एवं फल के चलित हाथ ठेला से विक्रेता उपरोक्त निर्धारित समय पर निर्धारित स्थान के अतिरिक्त घूम-घूम कर सब्ज़ी व फल का विक्रय कर सकते हैं।


👉विक्रेताओं से अपील की गयी है कि घर-घर जाकर सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करें, जिससे दुकानों में अनावश्यक भीड़ नहीं हो और लोगों को घरों से बाहर आने की आवश्यकता नहीं पड़े। इसके साथ ही समाजिक दूरी को बनाये रखने पर विशेष ध्यान रखें।


👉सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र