प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त
4 मार्च को आयोजित होगा प्रशिक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत कुर्रे ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयारी के लिए प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने बताया कि मास्टर ट्रेनर डॉ. अमरजीत कुमार सिंह एवं डॉ. देवाशीष बनर्जी 4 मार्च को बुनियादी प्रशिक्षण शाला में जनपद पंचायत रीवा के कर्मचारियों को पूर्वान्ह 11 बजे से एक बजे तक तथा नगर पालिक निगम, नगर परिषद गोविंदगढ़ एवं गुढ़ के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण देंगे। डॉ. भूपनारायण सिंह 4 मार्च को जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के कर्मचारियों को शासकीय महाविद्यालय रायपुर कर्चुलियान में प्रशिक्षण देंगे। डॉ. आर.पी. गुप्ता जनपद पंचायत गंगेव के कर्मचारियों को श्रीयुत महाविद्यालय में तथा मनगवां के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। डॉ. बी.एन. सिंह जनपद पंचायत सिरमौर के कर्मचारियों को प्रथम पाली में प्रात: 11 बजे से एक बजे तक यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय में तथा बैकुण्ठपुर, सिरमौर एवं सेमरिया के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय में प्रशिक्षण देंगे। डॉ. संकठा प्रसाद शुक्ल जनपद पंचायत जवा के कर्मचारियों को प्रथम पाली में ईश्वरचन्द्र विद्यासागर महाविद्यालय में तथा नगर परिषद डभौरा के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में ईश्वरचन्द्र विद्यासागर महाविद्यालय में प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने बताया कि डॉ. संजय शंकर मिश्र जनपद पंचायत त्योंथर के कर्मचारियों को प्रथम पाली में शासकीय महाविद्यालय त्योंथर में प्रशिक्षण देंगे तथा नगर परिषद त्योंथर एवं चाकघाट के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में शासकीय महाविद्यालय त्योंथर में प्रशिक्षण देंगे। डॉ. हरगोविंद प्रसाद त्रिपाठी जनपद पंचायत नईगढ़ी के कर्मचारियों को शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी में प्रथम पाली में तथा नगर परिषद नईगढ़ी के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण देंगे। डॉ. गोविंद श्रीवास्तव जनपद पंचायत मऊगंज के कर्मचारियों को शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में प्रथम पाली में तथा नगर परिषद मऊगंज के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण देंगे। डॉ. संजीव दुबे जनपद पंचायत हनुमना के कर्मचारियों को प्रथम पाली में सेठ रघुनाथ प्रसाद अशासकीय महाविद्यालय में तथा नगर परिषद हनुमना के कर्मचारियों को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण देंगे। मास्टर ट्रेनर डॉ. सुमेश डाकवाले तथा फैज मोईन सिद्दीकी की रिजर्व में डियूटी लगायी गयी है।