मध्य प्रदेश के राज्यपाल  कर रहे धारा 144 का उल्लंघन.. शिव सिंह

मध्य प्रदेश के राज्यपाल  कर रहे धारा 144 का उल्लंघन.. शिव सिंह

 23 मार्च 2020... जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष  शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने जहां देश का बड़ा आबादी क्षेत्र  लॉकडाउन के दायरे में है और आगामी 31 मार्च तक देश की जनता इस महामारी से बचाव करने के लिए स्वअनुशासित होकर पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन जनता कर्फ्यू  के माध्यम से कर रही है ऐसी विषम परिस्थितियों में  भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा आज  रात्रि राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई  जा रही है जो धारा 144  का खुला उल्लंघन है क्योंकि 22 मार्च को ही समूचे भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अंदर 31 मार्च तक के लिए  लॉकडाउन घोषित किया गया था श्री सिंह ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के दौरान सभी विधायक बेंगलुरु भोपाल दिल्ली मानसेर में रोके गए थे और जहां भोपाल के  सभी होटल रेस्तरां बंद है ऐसे में सभी विधायकों को उनके समर्थकों के साथ होटलों में जगह दी गई और जो भी विधायक लौटकर भोपाल आए हैं उनका  चेकअप  कर  मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई जिससे महामारी फैलने का गंभीर खतरा उत्पन्न होता है दौरान शपथ ग्रहण  भारी संख्या में विधायक व प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा ऐसे में  वायरस फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है  जनहित व प्रदेश की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए  आगामी 31 मार्च तक  शपथ ग्रहण पर  रोक लगाई जानी थी श्री सिंह ने यह भी कहा की 22 मार्च को थाली बजाओ कार्यक्रम में बीजेपी के लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए हजारों की भीड़ को सड़कों पर खड़ा करके थाली बजवाने का काम किया जबकि चिकित्सकों पी रिपोर्ट मुताबिक कोरोना वायरस शारीरिक स्पर्श  से ज्यादा फैलता है ऐसे में देश को इस संकट से बचाने का रास्ता स्वयं को बचाने के प्रयास से शुरू होता है ना की शुतुरमुर्गी भाव का मुजाहरा करने से श्री सिंह ने यह भी कहा कि उक्त महामारी के दहशत में  देश का 30 फ़ीसदी  गरीब  बिना रोटी के  अपने घरों में कैद है  इधर बीजेपी को सत्ता की कुर्सी दिख रही श्री सिंह ने पुलिस डीजीपी भोपाल से मांग करते कहा कि धारा 144 के उल्लंघन पर राज्यपाल सहित उपस्थित विधायकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए  l
              शिव सिंह एडवोकेट


टिप्पणियाँ