मध्यप्रदेश  के विन्ध्य क्षेत्र के कई हजार की संख्या में श्रमिक फंसे हैं मुंबई लॉक डॉउन में नही मिल रहा खाने पीने को मर रहे हैं भूखे प्यासे मध्यप्रदेश शासन से लगाई गुहार

 


मध्यप्रदेश  के विन्ध्य क्षेत्र के कई हजार की संख्या में श्रमिक फंसे हैं मुंबई लॉक डॉउन में नही मिल रहा खाने पीने को मर रहे हैं भूखे प्यासे मध्यप्रदेश शासन से लगाई गुहार



रीवा विंध्य के बघेली कलाकार व tv सीरियल एक्टर  प्रभाकर मिश्रा ने मध्यप्रदेश शासन से मजदूर बेसहारा लोगो के लिए मदद की गुहार लगाई है बघेली कलाकार प्रभाकर मिश्रा ने एक वीडियो शोसल मीडिया जारी किए है , जारी किए गए वीडियो में उन्होंने बताया कि मुंबई में ना जाने कितने हजार की संख्या में मजदूरी करने अपने अपने गाँव घर कई सौ मील की दूरी पर रहकर मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे थे लेकिन बीते सप्ताह भर से लॉक डॉउन के चलते भूखे मर रहे है इनकी कोई मदत करने को तैयार नही है । कोरोना संक्रमण से ज्यादा गरीब मजदूर भूख की बजह से मर रहे है। न ही उनको मुंबई में खाना मिल रहा और नही पानी एक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि मेरे से जितना हो सका हमने उनकी उतनी मदत की है । ज्यादा तर मुम्बई में लॉक डॉउन में फसे श्रमिक मध्यप्रदेश के रीवा विंध्य क्षेत्र के है जो मुंबई में भूखों मर रहे हैं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है बिना खाने-पीने के चलते मरने की कगार पर आ गए हैं श्रमिक वही एक्टर प्रभाकर मिश्रा के द्वारा मध्यप्रदेश शासन से अपील की गई है कि बाहर फंसे हुए श्रमिकों की मदद करें या तो उनको भोजन पानी की व्यवस्था करें और यह व्यवस्था नही हो सकती तो उनको सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचवाये।


टिप्पणियाँ