नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में मतदान होगा ईव्हीएम से - राज्य निर्वाचन आयुक्त
रीवा मध्यप्रदेश
नगरीय निकाय तथा पंचायतों के चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य की निगरानी के लिए तैनात प्रेक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला गत दिवस भोपाल में आयोजित की गयी। कार्यशाला में शामिल अधिकारियों की संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों तथा पंचायत चुनाव में मतदान ईव्हीएम से होगा। इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त ईव्हीएम की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटि रहित बनायें, एक मतदाता का नाम केवल एक स्थान पर ही होना चाहिए। सभी प्रेक्षक मतदाता सूची में दावे आपत्तियों को दर्ज करने की मतदान केन्द्र में की गयी व्यवस्था को अवश्य देंखे। मतदान केन्द्रों में दावे आपत्ति के संबंध में बैनर लगवायें दावे आपत्ति केन्द्र निर्धारित अवधि में खुले जिससे मतदाता दावे आपत्तियां दर्ज करा सकें। वार्डो के परिसीमन के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची तैयार करें।
कार्यशाला में मतदाता सूची के सत्यापन तथा कन्ट्रोल टेबल के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में निर्वाचन आयोग के अपर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में 244 तथा पंचायत चुनाव के लिए 534 अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाये जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र में औसतन एक हजार से 1200 मतदाता तथा पंचायत चुनाव के लिए 500 से 700 मतदाताओं पर मतदान केन्द्र बनाने का प्रावधान है। मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए आयोग में तथा एमपी एसईडीसी में कन्ट्रोल रूम बनाये गये हैं। कार्यशाला में संबंधित अधिकारी तथा प्रेक्षक उपस्थित रहे।