पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री आज रीवा आयेंगे
रीवा मध्यप्रदेश
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल भोपाल से रेवांचल ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर आज प्रात: 8 बजे रीवा आयेंगे। श्री पटेल प्रात: 9 बजे राजनिवास सर्किट हाउस से देवसर जिला सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शाम 8 बजे वापस रीवा आकर रेवांचल ट्रेन से भोपाल प्रस्थित होंगे।