पिता और पुत्री ने एसपी कार्यालय आकर लगाई इंसाफ की गुहार सरहंगो ने पुलिस वालों के साथ मिलकर की परिवार जनों से गाली गलौज ,पुलिस बालो ने 17 वर्षिय युवति के साथ कि बदसलूकी

 


पिता और पुत्री ने एसपी कार्यालय आकर लगाई इंसाफ की गुहार सरहंगो ने पुलिस वालों के साथ मिलकर की परिवार जनों से गाली गलौज ,पुलिस बालो ने 17 वर्षिय युवति के साथ कि बदसलूकी



रीवा जिले के गढ़ी चौकी थाना जनेह  निवासी विजय कुमार पांडे पिता स्वर्गीय शारदा प्रसाद पांडे और इनकी बच्ची खेत मे राई की फसल को काटने के बाद ट्रैकटर में लोड कर रही थी तभी गढ़ी चौकी और जनेह थाने  की पुलिस आई और 17 वर्षिय पुत्री के साथ दो पुलिस कर्मियों ने  बदसलूकी करते हुए लड़की का हाथ पकड़ कर खीच लिया और जबरन पुलिस के आरक्षक सूरज सिंह गहरवार , विकास सिंह गहरवार एवं अमन सिंह के ऊपर लड़की के द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस कर्मियों ने उसके साथ जबरन उसके मुख से कपड़ा खिंचा गया पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा सरहंगों के साथ मिलकर गाली गलौज किये और जेल में बंद करने की धमकी दी गई हैं।और पीड़ित की राई की फसल को थाने में जप्त करबा लिया गया है। पीड़ितों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वही पीड़तों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बालो के द्वारा कहा गया कि 5 किलो गांजा और कट्टा दिखा कर अंदर कर देंगे सड़ते रहोंगे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र