पिता और पुत्री ने एसपी कार्यालय आकर लगाई इंसाफ की गुहार सरहंगो ने पुलिस वालों के साथ मिलकर की परिवार जनों से गाली गलौज ,पुलिस बालो ने 17 वर्षिय युवति के साथ कि बदसलूकी
रीवा जिले के गढ़ी चौकी थाना जनेह निवासी विजय कुमार पांडे पिता स्वर्गीय शारदा प्रसाद पांडे और इनकी बच्ची खेत मे राई की फसल को काटने के बाद ट्रैकटर में लोड कर रही थी तभी गढ़ी चौकी और जनेह थाने की पुलिस आई और 17 वर्षिय पुत्री के साथ दो पुलिस कर्मियों ने बदसलूकी करते हुए लड़की का हाथ पकड़ कर खीच लिया और जबरन पुलिस के आरक्षक सूरज सिंह गहरवार , विकास सिंह गहरवार एवं अमन सिंह के ऊपर लड़की के द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस कर्मियों ने उसके साथ जबरन उसके मुख से कपड़ा खिंचा गया पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा सरहंगों के साथ मिलकर गाली गलौज किये और जेल में बंद करने की धमकी दी गई हैं।और पीड़ित की राई की फसल को थाने में जप्त करबा लिया गया है। पीड़ितों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वही पीड़तों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बालो के द्वारा कहा गया कि 5 किलो गांजा और कट्टा दिखा कर अंदर कर देंगे सड़ते रहोंगे ।