पूर्व सैनिक दिवाकर द्विवेदी ने घर पर समय बिताने के दिये टिप्स
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के मीडिया प्रभारी हवलदार दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए अपने घरों मे रहे तथा ज्यादा जरूरी कार्य ना हो तो घर से बाहर ना जाएँ । घर पर ही रहकर अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें भारत सरकार द्वारा टेलीविजन चैनलों मे रामायण , महाभारत प्रसारित किया जा रहा है अतः आप बच्चों को देखने के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चे सद्मार्ग का रास्ता पकड़े और भारत का नाम रोशन करें । घर पर ही रहकर बहुत अच्छी चीजें सीख सकते है ।उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों का समय घर पर नहीं बीत पा रहा वो अपना किचन गर्डन तैयार कर सकते है जिससे आप की शारीरिक, मानसिक स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ हमारे पार्यावरण को भी लाभ होगा और शुद्ध हवा हमें मिलेगी।
हमारे आस पास जो भी गरीब तबके के लोग है उनकी भी मदद करें ।
21 दिन के जनता कर्फ्यू के दौरान हम बहुत अच्छी अच्छी चीजें सीख सकते है तथा विश्व को मैसेज दे सकते है कि हम हर परिस्थितियों का मुकाबला आसानी से कर सकते है।
हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा समाज और देश सुरक्षित रहेगा और हम घर के बाहर खीची हुई लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे तो कोरोना घर के अंदर नहीं आएगा ।
आप घर पर ही रहे स्वस्थ वा सुरक्षित रहे अपने स्वास्थ्य सेवाओं एवं आंतरिक सुरक्षा मे लगे हुए पुलिस भाई वा सफाई कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए उनका सम्मान करें । जान है तो जहान है अपने देश को महान बनाना है।