प्रेमी के ऊपर प्रेमिका के भाई व पिता ने किया जानलेवा हमला
रीवा ढ़ेकहा निवासी पीयूष रजक ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड के भाई चाचा , बहन ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है मैं बास घाट में खड़ा था तभी चार की संख्या में आए हमलावरों ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया इस मारपीट की बजह पीड़ित युवक के द्वारा बताया गया कि मैं बासघाट मोहल्ले में खड़ा था तभी प्रेमिका के भाई बहन ने आकर हमारे ऊपर हमला बोल दिया है इस हमले में युवक का सिर फट गया है युवक लहु लुहान होते हुए पहुंचा सिविल लाइन थाने दर्ज कराई शिकायत ।