रीवा जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेशों की उड़ाई धज्जियां आदेश की कर रहे अवहेलना
ज्ञात हो जनपद पंचायत रीवा में पूर्व पदस्थ लेखपाल रामचंद्र पांडे और नागेन्द्र मिश्रा (ADO )का जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा के द्वारा दिनांक 05/03/2020 को जनपद पंचायत रीवा से आगामी आदेश तक के लिए पूर्ण कालिक रूप से कार्यालय जनपद पंचायत जवा में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया था जिसका आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के द्वारा दिनांक 5 मार्च 2020 को पत्र क्रमांक 6312/सतर्कता/जि.पं./2020 के माध्यम से दिया गया था जो तत्काल प्रभावसील होना था। लेकिन राम चंद्र पांडे के द्वारा समस्त आदेशों को ताक में रखकर व जिला पंचायत अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए निरंतर जनपद पंचायत रीवा में रहकर जनपद पंचायत के कार्यालय के कर्मचारियों को परेशान व कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जबकि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा दिनाक 5 मार्च को रिलीव भी कर दिया गया है मगर रिलीव होने के बाद भी ये दोनों रामचंद्र पांडेय और नागेन्द्र मिश्रा अपने जनपद त्यौथर और जवा में नही जा रहे है । ऐसे में जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संज्ञान लेते हुए तत्काल भ्रस्टाचारी रामचंद्र पाण्डेय लेखापाल और नागेन्द्र मिश्रा( ADO )के ऊपर ठोस दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।