रीवा जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा की बड़ी कार्यवाही , हरित प्रवाह समाचार की खबर का हुआ असर जिला प्रशासन आया हरकत में 40 वर्षों से एक ही जनपद में जमे दो अधिकारी का हुआ स्थानांतरण ,सत्य की हुई विजय इस कार्रवाई से रोजगार सहायक सचिव सरपंच में है खुशी की लहर
रीवा जनपद कार्यालय में 40 वर्षों से लगातार डेरा जमाए हुए बैठे दो अधिकारियों का हुआ तबादला लेखापाल अधिकारी राम चंद्र पांडे और सहायक विकाश विस्तार अधिकारी नागेंद्र मिश्रा को रीवा जनपद से हटाया गया इन्हें आस्थाई रूप से त्यौथर जनपद पंचायत में पदस्थ किया गया है हरित प्रवाह समाचार में प्रकाशित खबर का हुआ असर जिला प्रशासन के द्वारा दो अधिकारियों पर गिराई गई गाज इस कार्रवाई से सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों में खुशी की लहर दौड़ी है सरपंच सचिव रोजगार सहायकों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों का लगातार इन अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा था शोषण ।