रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा आयोजित विशेष बैठक में सीएम हेल्पलाइन की 1150 शिकायतों का हुआ निराकरण।
रीवा 01 मार्च 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आज कलेक्ट्रेट में समस्त जिला अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण कराया। उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण उच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्परता पूर्वक किया जाय। एल-1 एवं एल-2 स्तर की शिकायतें लंबित न रखी जाय।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी सहित तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर के निर्देश दिये कि राजस्व विभाग तत्परता पूर्वक सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक सीमांकन, नामांतरण, बटवारा के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण समयावधि के अंदर करें तो सीएम हेल्पलाइन से शिकायते मिलनी बंद हो जायेंगी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण किया गया। बैठक में राजस्व विभाग की 450 शिकायतें निराकृत की गयी। जिला अधिकारियों द्वारा 1150 लंबित शिकायतों का निराकरण किया गया।