रीवा के करहिया मंडी के गोदाम में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए 10 कुंटल से ज्यादा की धान चोरी कर लिया है
रीवा के करहिया मंडी के गोदाम में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए 10 कुंटल से ज्यादा की धान चोरी कर लिया है घटना की जानकारी सुबह गोदाम के कर्मचारियों के द्वारा कोतवाली थाने में दी गई है मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाने की डायल हंड्रेड पुलिस ने चोरी गए धान को एक मकान से जप्त कर लिया है जिस घर से धान पुलिस ने बरामद कर लिया है गोडाउन के पीछे बने घर में रहने बाले किराएदार से पुलिस पूछताछ कर रही है