सेमरिया पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग युवती को हरियाणा से किया दस्तयाब
पुलिस महा निरीक्षक चंचल शेखर उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा पुलिस अधीक्षक आबिद खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी सिरमौर पी एस परस्ते थाना प्रभारी सिमरिया गौरव नेमा के मार्गदर्शन में थाना सिमरिया जिला रीवा के अपराध क्रमांक 48/20 धारा 363 आईपीसी में गुमशुदा खुशी शुक्ला पिता संतोष शुक्ला उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम वीणा थाना सिमरिया जिला रीवा की पता तलाश हेतु चौकी शाहपुर से पीएसआई पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं थाना सिमरिया से आरक्षक 1125 युवराज पिप्रोल महिला आरक्षक375 दामिनी सिंह दिनांक 29 फरवरी 2020 को हरियाणा रवाना हुए जो गुमशुदा की तलाश किए पता तलाश करने पर उसे ग्राम पढ़ो थाना भवानीगढ़ जिला संगरूर पंजाब से दिनांक 1 मार्च 2020 को दस्तयाब किया|