रीवा शहर में फसे छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के एक दर्जन की संख्या में मजदूर , एक एक दाने को है मोहताज पिछले एक सप्ताह से नही मिल रहा राशन
रीवा शहर में फसे छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के एक दर्जन की संख्या में मजदूर लॉक डॉउन के चलते एक एक दाने को है मोहताज रीवा जिले के प्रसासन से कर रहे अपने गंतव्य तक पहुचबाने की माग ।रीवा जिले के पीटीएस चौक के पास pm आवास योजना मकान के निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहे श्रमिक जो कि रायपुर जिले के रहने बाले है जो कि रीवा जिले में लॉक डॉउन में फस गए जिन्हें पिछले एक सप्ताह से रहने खाने पीने तक के लिए पानी भी नसीब नही हो रहा है । श्रमिको रीवा जिले के प्रसासन से माग किये हैं कि उन्हें उनके घर तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।