रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी करने वालों व दुकानदारों
को दिया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का सुझाव
रीवा
कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से सब्जी मण्डी सहित अन्य क्षेत्रों में रोजमर्रा की चीजें जैसे सब्जी, किराना, फल, राशन की खरीददारी करने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि दुकान पर भीड़-भाड़ बिल्कुल न लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिले में अनाउंसमेंट कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं साथ ही बेवजह घरों से नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी जा रही है। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर कोरोना वायरस को खत्म करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।
थोक फल एवं सब्जी मंडी करहिया मंडी हेतु स्थानांतरित
अनुविभागीय अधिकारी हुजूर फरहीन खान ने कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए शहर के मध्य में संचालित थोक फल एवं सब्जी मंडी को आगामी आदेश तक करहिया मंडी प्रांगण में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये हैं।