सभी पात्र किसानों के फसल ऋण माफी प्रकरण 7 दिनों में मंजूर करें - कलेक्टर
रीवा 5 मार्च 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कृषि आदान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र किसानों के फसल ऋण माफी के प्रकरण सात दिनों में मंजूर करें। कोई भी किसान ऋण माफी के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। सभी किसानों के ऋण माफी प्रकरण ऑनलाइन दर्ज किये जा चुके हैं। बैंकों के शाखा प्रबंधकों के सहयोग से सभी प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में अभी भी 192 प्रकरण लंबित है। इनका निराकरण कराये। ऋण माफी की जानकारी तथा बैंकवार विवरण दो दिवस में ऑनलाइन दर्ज करायें।
कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की शत प्रतिशत पूर्ति कराये। गोबर गैस संयंत्र निर्माण, कृषि उपकरणों के वितरण तथा स्प्रिकलर सिचाई उपकरण वितरण के भी लक्ष्यों की पूर्ति करायें। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मसाला क्षेत्र विस्तार तथा मधुमक्खी पालन योजना की भी लक्ष्य पूर्ति कराये। सब्जी तथा फलों के उत्पादन पर विशेष ध्यान दें। प्याज के क्षेत्र में वृद्धि एवं उत्पादित प्याज के सुरक्षित भण्डारण के प्रयास करें। कलेक्टर ने उप संचालक पशुपालन को गौशालाओं के निर्माण, पशुओं के टीकाकरण तथा दुधारू पशुओं के नस्ल सुधार के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में मछली पालन, एमपी एग्रो तथा माप तोल विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में उप संचालक कृषि यू.पी. बागरी, उप संचालक पशुपालन बी.बी. एस. चौहान तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।