सतना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली कामयाबी
वाहन चोरी का मास्टरमाइंड दीपक शर्मा भोपाल से हुया गिरफ्तार ,चोरी की चार कारे भी हुई बरामद ,होण्डाई कार एजेंसी से चोरी की थी कारे
जाली दस्तावेज के आधार पर होण्डाई में ही कर रहा था नौकरी ,मौका पाते ही चार कार लेकर हो गया था चम्पत ,तीन कारो को सतना में बेचा और एक कार लेकर भोपाल में छुपा था दीपक
,पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सागर और भोपाल पुलिस से किया संपर्क ,भोपाल के अयोध्या बाईपास के पास से पकड़ा गया दीपक शर्मा ,आज सतना की सिविल लाइन पुलिस कर सकती है खुलासा
सतना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली कामयाबी वाहन चोरी का मास्टरमाइंड दीपक शर्मा भोपाल से हुया गिरफ्तार ,चोरी की चार कारे भी हुई बरामद ,होण्डाई कार एजेंसी से चोरी की थी कारे