*सीधी-कमर्जी पुलिस की कार्यवाही 30 सीसी आनरेक्स सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार*
आज दिनांक 5/ 3/ 2020 के दौरान कस्बा भ्रमण पटपरा चौराहा में मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी भोलई उर्फ विष्णु प्रताप सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 32 वर्ष पटपरा के कब्जे से एक सफेद रंग के झोले में 30 नग आनरेक्स कफ सिरप अवैध रूप से 3450 रुपए की पाई गई जिसकी जब्ती की जाकर आरोपी के विरुद्ध 28 /20 धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है
कार्यवाही में थाना प्रभारी पवन सिंह, ASI सुरेंद्र सिंह गहरवार, आरक्षक नवीन प्रताप सिंह, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, का योगदान रहा