सीधी-कमर्जी थाना प्रभारी ने स्कॉर्पियो में फंसे तीन लोगों की बचाई जान
कमर्जी पुलिस की रही अहम भूमिका
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
एस.पी. महोदय सीधी के निर्देश पर थाना कमर्जी पुलिस स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मऊगंज रीवा अंतर्गत ग्राम पचपहरा 25 कि. मी. दूर स्कॉर्पियो पलटने कि सूचना पर पहुँच कर मौके से पुल के नीचे पलटी स्कॉर्पियो को सीधा करवा कर 3 घायलो को जो दबे हुए थे निकाल कर कमर्जी 100 डायल से सीधी अस्पताल भेजा गया बाद मऊगंज पुलिस आने से गाडी सुपुर्द की गयी। सभी घायलों को गंभीर चोट आई हैं