भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी घमासान के बीच फिर से राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने 5 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने APS चौहान को प्रतिनियुक्ती परजीवाजी यूनिवर्सिटी कुलसचिव बना दिया है। वहीं DK शर्मा को प्रतिनियुक्ती पर बी.आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान यूनिवर्सिटी महू का कुलसचिव बनाया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिया है।
इनके अलावा मनोज कुमार तिवारी जो कि बी.आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान यूनिवर्सिटी महू के कुलसचिव थे को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा इंदौर में भेजा गया है।
वहीं डॉ आरके बघेल को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर भेजा गया है, इनके अतिरिक्त अजय वर्मा को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन स्थानान्तरित किया गया है।