प्रमुख सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिये गेंहू उपार्जन के निर्देश
रीवा मध्यप्रदेश
समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना तथा मसूर के उपार्जन के लिए आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। प्रमुख सचिव खाद्य विभाग श्री शिवशेखर शुक्ला ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा तथा शहडोल संभाग के अधिकारियों को उपार्जन के संबंध में निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि रीवा संभाग में 25 मार्च से 25 मई तक गेंहू का उपार्जन होगा। रीवा संभाग में लगभग 4 लाख 85 हजार टन गेंहू के उपार्जन का अनुमान है। गेंहू उपार्जन के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक प्रबंधक करें। खरीदे गये गेंहू के समय पर उठाव तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें। सभी जिले तथा सभी खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर लें। केवल प्रदेश के पंजीकृत किसानों को ही उपार्जन का लाभ मिलेगा। रीवा, सीधी तथा सिंगरौली जिलों से जुड़ने वाली अन्य प्रदेशों की सीमा उपार्जन की अवधि में बंद रखें। प्रमुख मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की नियमित जांच करें। व्यापारियों द्वारा उपार्जन का लाभ उठाने के प्रयासों को कठोरता से विफल करें। कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी नियमित रूप से खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करके उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं की निगरानी करें।
प्रमुख सचिव ने कहा कि रीवा तथा शहडोल संभाग में अच्छी वर्षा के कारण गेंहू का अच्छा उत्पादन होने का अनुमान है। सभी कृषि उपज मंडियों में गेंहू खरीदी के लिए आवश्यक प्रबंध करें जिससे इनमें गेंहू की अच्छी खरीद हो सके। मंडियों में अच्छी खरीद होने से उपार्जन केन्द्रों में खरीदी का दबाव कम होगा। उपार्जित गेंहू की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। केवल औसत गुणवत्ता का ही गेंहू खरीदें। खरीदे गये गेंहू का तत्काल भुगतान किसानों को करायें। किसानों के बैंक खातों के सत्यापन के लिए उनमें एक रूपये की टोकन मनी भेजकर रिपोर्ट प्राप्त करें। जिन खातों में राशि नहीं जा पा रही उनमें तत्काल संशोधन करायें।
प्रमुख सचिव ने कहा कि उपार्जित गेंहू तथा चना के भण्डारण के लिए उचित मूल्य दुकानों को तीन माह का खाद्यान्न आवंटित कर दिया गया है। इसका एक सप्ताह में शत-प्रतिशत उठाव कर इसे उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण तथा हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करायें। गेंहू के भण्डारण के लिए कैप का निर्माण शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर इनके निर्माण की सतत निगरानी करें। जिन जिलों में कैप में अधिक गेंहू भण्डारण किया जाना है वहां खरीदी जूट के वारदानें में करें। खरीदी के लिए वारदानें उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इनका सुरक्षित भण्डारण कराने के साथ खरीदी केन्द्रों में माग के अनुसार वितरण करायें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में गेंहू के उपार्जन, परिवहन, भण्डारण तथा किसानों को राशि के भुगतान की व्यवस्थाओं की जिलेवार समीक्षा की गयी।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सभी उचित मूल्य दुकानों तथा खरीदी केन्द्रों में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी देने वाले फ्लैक्स लगवायें। प्रमुख सचिव ने संभागीय कमिश्नर तथा सभी कलेक्टरों को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए शासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा आमजनता को इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में उपचार व्यवस्थाओं की भी नियमित समीक्षा के निर्देश दिये।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संचालक खाद्य तथा वेयर हाउस श्री अविनाश लवानिया ने उचित मूल्य दुकानों से खाद्य वितरण एवं उपार्जित गेंहू के भण्डारण के संबंध में निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेसिंग में रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि संभाग में गेंहू का उपार्जन सुव्यवस्थित किया जायेगा। सभी जिलों में इसके लिए आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किये गये उपायों की भी जानकारी दी। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, संयुक्त आयुक्त पी.सी. शर्मा, उप संचालक सतीश निगम, जिला आपूर्ति नियंत्रक आर.एस. ठाकुर, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक बी.एस. भदौरिया, उप संचालक कृषि यू.पी. बागरी तथा संबंधित अधिकारी ने भाग लिया।