जन अधिकार में शामिल विषयों के आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करें - कलेक्टर
हर माह आयोजित जन अधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हैं। मार्च माह के जन अधिकार कार्यक्रम के लिए निर्धारित विषयों में हैण्डपंप के रखरखाव एवं सुधार, शहरी क्षेत्र की सड़कों में सुधार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो में गुणवत्ता ठीक न होना तथा सड़कों में सुधार को शामिल किया गया है। जन अधिकार में जमीन के नामांतरण एवं बटवारे तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की जायेगी। सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन में 300 दिन से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने अधिकारियों को जन अधिकार में शामिल बिन्दुओं से संबंधित आवेदन पत्रों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने कहा है कि आगामी जन अधिकार कार्यक्रम से पूर्व उसमे शामिल विभागों के विषयों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाये। हैण्डपंप सुधार से संबंधित सभी आवेदन पत्रों का 7 दिवस के अंदर निराकरण करें। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सड़कों के सुधार, डिवाइडर ठीक करने के कार्य प्राथमिकता से कराये। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के 300 दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदन पत्रों में कार्यवाही कर प्रतिवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करें यदि आवेदन पत्र लेवल-4 पर लंबित है तो उसके संबंध में तथ्य परत जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करके संतुष्ट पूर्वक आवेदन पत्र का निराकरण कराये।