वीणा नहर में गिरे तीनो युवकों को रेस्क्यु चलाकर निकाल लिया गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जो रीवा शहर के तरहटी का रहने वाला है

 


वीणा नहर में गिरे तीनो युवकों को रेस्क्यु चलाकर निकाल लिया गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जो रीवा शहर के तरहटी का रहने वाला है


 


रीवा कल शाम को  ग्राम वीणा में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल  नहर में गिर गई थी  जिसमें से 2 लोगों को  कल ही सुरक्षित निकाल  लिया गया था  वाह एक व्यक्ति की पता तलाश जारी थी  जो शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं स्टाफ द्वारा  तैराक की मदद से वीणा नहर से लाश को निकलवाया गया मृतक का नाम अंकित लखेरा पिता विजय लखेरा तरहटी की का रहने वाला है लास निकालकर पीएम पंचनामा कार्रवाई हेतु सिमरिया अस्पताल भेजी गई है मामले की जांच जारी है ।


टिप्पणियाँ