पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा के निर्देशन व सीएस पी शिवेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर की टीम के द्वारा एक मोटर साइकिल क्र MP17MS7868 में चोरी के अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी ज्ञ्यानेद्र कोल उर्फ लल्ला कोल पिता शुखलाल कोल उम्र 19वर्ष निवासी ललपा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है ।
विछिया पुलिस ने मोटर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार न्यायालय पेश कर भेजा जेल