विधानसभा प्रश्नों के तत्काल उत्तर प्रस्तुत करें - कलेक्टर
रीवा मध्यप्रदेश
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विधानसभा प्रश्नों के तत्काल उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 12 मार्च तक विभिन्न विभागों से संबंधित 13 विधानसभा प्रश्न लंबित हैं। इनके उत्तर तैयार करके इन्हें आज ही ऑनलाइन प्रेषित करें। लंबित प्रश्न पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, आबकारी विभाग, उद्योग विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित हैं। सभी अधिकारी विधानसभा प्रश्नों के उत्तर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर के माध्यम से शासन को तत्काल प्रस्तुत करें। उत्तर की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। अवकाश के दिनों में भी विधानसभा प्रश्न प्राप्त करने के लिए भी कार्यालय में कर्मचारी तैनात रखें। सभी कार्यालय प्रमुख अलग पंजी बनाकर विधानसभा प्रश्न दर्ज करायें। इनके उत्तर भेजने की सभी अधिकारी प्रति दिन समीक्षा करें।