ग्राम पंचायत बड़खरा 734 के सरपंच चेतमन सोनी की गुंडागर्दी चरम सीमा पर
जिला सीधी के तहसील चुरहट के ग्राम पंचायत बड़खरा 734 कैलाश प्रसाद साकेत पिता मोहन प्रसाद साकेत ग्राम पंचायत बड़खरा थाना चुरहट का निवासी है ग्राम पंचायत के सरपंच चेतमन सोनी तथा उसके परिवार वालों ने मिलकर बड़ी बेरहमी से कैलाश प्रसाद साकेत की लात घूसो और मुक्को से पिटाई की और उसकी घास की बनी मडाई में आग लगाकर सभी लोग वहां से भाग निकले, यह मामला 1 अप्रैल 2020 दोपहर 2:30 यह का है उस दिन ग्राम पंचायत में सरपंच चेतमन के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा था तब कैलाश प्रसाद साकेत ग्राम पंचायत में मस्क और सैनिटाइजर लेने सरपंच चेतन के पास पहुंचा और मस्क मांगने लगा तभी सरपंच ने कह दिया की तुम को मस्क नहीं मिलेगा, तब कैलाश प्रसाद साकेत ने सरपंच से अपने शौचालय निर्माण की राशि के बारे में बात की जिससे सरपंच चेतमन सोनी के द्वारा बोल दिया जाता है की तुमको शौचालय निर्माण की राशि का पैसा भी नहीं मिलेगा और उसी समय सरपंच चेतमन सोनी ने अपने भाईयो व भतीजो को फोन करके बुलाया और सभी लोगो ने मिलकर कैलाश प्रसाद साकेत को लात घुसा से पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया और गाली देकर सभी लोग उसको बोल रहे थे की मांदर चोद चमार आज तू बच गया है अगर दोबारा यहां दिखेगा तो जान से मार दूंगा उसके बाद कैलाश प्रसाद साकेत अपनी व्यथा सुनाने के लिए सीधी हरिजन थाना पहुंचा और वहां पर अपना आवेदन दिया तथा पुलिस के द्वारा उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया गया और बोला गया है की जल्द से जल्द जांच करके अपराधियों के ऊपर कारवाई की जाएगी और उनको कड़ी से कड़ी सजा पुलिस प्रशासन व न्यायालय के द्वारा दी जाएगी,
ग्राम पंचायतों में इस प्रकार के गुंडागर्दी वाले सरपंच के द्वारा विकास नहीं विनाश होता है सरपंच चेत मन सोनी को जनपद पंचायत सीईओ रामपुर नैकिन के द्वारा सरपंच पद से तत्काल पृथक कर देना चाहिए क्योंकि इस तरह अपराधिक प्रवृति के सरपंच ग्राम पंचायत का विकास नहीं विनाश कर देते हैं