चुरहट के ग्राम पंचायत बड़खरा734 के सरपंच की गुंडागर्दी चरम सीमा पर

ग्राम पंचायत बड़खरा 734 के सरपंच चेतमन सोनी की गुंडागर्दी चरम सीमा पर


जिला सीधी के तहसील चुरहट के ग्राम पंचायत बड़खरा 734   कैलाश प्रसाद साकेत पिता  मोहन प्रसाद साकेत  ग्राम पंचायत बड़खरा थाना चुरहट का निवासी है  ग्राम पंचायत के सरपंच चेतमन  सोनी तथा उसके परिवार वालों ने मिलकर बड़ी बेरहमी से कैलाश प्रसाद साकेत की लात घूसो और मुक्को से पिटाई की और उसकी घास की बनी मडाई में आग लगाकर सभी लोग वहां से भाग निकले, यह मामला 1 अप्रैल 2020 दोपहर 2:30 यह का है उस दिन ग्राम पंचायत में सरपंच चेतमन के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा था तब कैलाश प्रसाद साकेत ग्राम पंचायत में मस्क और सैनिटाइजर लेने सरपंच चेतन के पास पहुंचा और मस्क मांगने लगा  तभी सरपंच ने कह दिया की तुम को मस्क नहीं मिलेगा, तब कैलाश प्रसाद साकेत ने सरपंच से अपने शौचालय निर्माण की राशि के बारे में बात की जिससे सरपंच चेतमन सोनी  के द्वारा बोल दिया जाता है की तुमको शौचालय निर्माण की राशि का  पैसा भी नहीं मिलेगा और उसी समय सरपंच चेतमन सोनी ने अपने भाईयो व भतीजो को  फोन करके बुलाया और सभी लोगो ने मिलकर कैलाश प्रसाद साकेत को लात घुसा से पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया और गाली देकर सभी लोग उसको बोल रहे थे की मांदर चोद चमार आज तू बच गया है अगर दोबारा यहां दिखेगा तो जान से मार दूंगा उसके बाद कैलाश प्रसाद साकेत अपनी व्यथा सुनाने के लिए सीधी हरिजन थाना पहुंचा और वहां पर अपना आवेदन दिया तथा पुलिस के द्वारा उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया गया और बोला गया है की जल्द से जल्द जांच करके अपराधियों के ऊपर कारवाई की जाएगी और उनको कड़ी से कड़ी सजा पुलिस प्रशासन व न्यायालय के द्वारा दी जाएगी,
ग्राम पंचायतों में इस प्रकार के गुंडागर्दी वाले सरपंच के द्वारा विकास नहीं विनाश होता है सरपंच चेत मन सोनी को जनपद पंचायत सीईओ रामपुर नैकिन के द्वारा सरपंच पद से तत्काल  पृथक कर देना चाहिए क्योंकि इस तरह अपराधिक प्रवृति के सरपंच ग्राम पंचायत का विकास नहीं विनाश कर देते हैं


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र