कोविड-19 पीड़ितों की सहायता के लिए श्रीमती भार्गव ने दान की राशि
रीवा मध्यप्रदेश
व्यंकट महिला एवं आफीसर्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आशा भार्गव ने कोविड-19 पीड़ितों की सहायता के लिए 15 हजार रूपये की राशि भारतीय रेडक्रास सोसायटी को प्रदान की। उन्होंने यह राशि कमिश्नर निवास के कार्यालयीन कक्ष में रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव को नगद प्रदान की। इस अवसर पर सचिव रूचि टंडन एवं पल्लवी खन्ना, कोषाध्यक्ष वर्षा सिंह, सलाहकार राज साहनी, कार्यकारी सदस्य सरोजनी मिश्रा, रश्मि सेठी तथा दिव्या सिंह उपस्थित रहीं।