लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की जायेगी – कलेक्टर
रीवा मध्यप्रदेश
कलेक्टर बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन के दौरान आम जन को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं मिलती रहें इसके लिए प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक होम डिलेवरी की जायेगी। होम डिलेवरी के दौरान एक व्यक्ति को अधिकतम दो हजार रूपये तक का सामान प्रदाय किया जायेगा। होम डिलेवरी के लिए नगर पालिक निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे अपने सामने सामान का प्रदाय करायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि जोन क्रमांक एक में वार्ड क्रमांक एक के लिए प्रेमचंद्र मिश्रा, वार्ड क्रमांक दो में रामनरेश मिश्रा, वार्ड क्रमांक 3 में शंकर द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 4 में विष्णु लखेरा, वार्ड क्रमांक 5 में वरूण रैकवार, वार्ड क्रमांक 32 में भगवानदास मिश्रा, वार्ड क्रमांक 35 में मुजीब खान, वार्ड क्रमांक 36 में सत्य विजय सिंह, वार्ड क्रमांक 33 में राहुल चुटेले, वार्ड क्रमांक 34 में आयुष पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 37 में राजकुमार तिवारी एवं वार्ड क्रमांक 38 में सर्वेश दुबे को नियुक्त किया गया है। जोन क्रमांक दो के वार्ड क्रमांक 17 में ज्ञानेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 18 में विजय शुक्ला, वार्ड क्रमांक 19 में यज्ञनारायण सोहगौरा, वार्ड क्रमांक 20 में रजनीश मिश्र, वार्ड क्रमांक 7 में चिंतामणि तिवारी, वार्ड क्रमांक 21 में राजेश निगम की ड्यूटी लगाई गई है। जोन क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 11 में प्रत्युष सिंह, वार्ड क्रमांक 12 श्रीमती किरण सिंह, वार्ड क्रमांक 13 में मो. शकील अंसारी, वार्ड क्रमांक 14 में उपेन्द्र मिश्रा, वार्ड क्रमांक 16 में राजेन्द्र पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 22 में सुश्री अपर्णा भलावी, वार्ड क्रमांक 23 में श्रीमती अंकिता गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 15 में यशोदानदंन दुबे, वार्ड क्रमांक 26 में मोहम्मद अली, वार्ड क्रमांक 43 में मिठाईलाल साहू, वार्ड क्रमांक 27 में अमित राठिया, वार्ड क्रमांक 39 में भगवानदीन यादव, वार्ड क्रमांक 40 में शहाबुद्दीन, वार्ड क्रमांक 41 में रोहित भारत, वार्ड क्रमांक 44 में सुधांशु विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 45 में दिवाकर रावत की ड्यूटी लगाई गई है।