मध्यप्रदेश के रीवा जिले सहित बाहर के लोगो की महाराष्ट्र सरकार ने की आपातकालीन मदत
बॉलीवुड जगत के जाने माने एक्टर प्रभाकर मिश्रा की मेहनत लाई रंग,मुम्बई में फसे लोगो को प्रसाशन ने दिया प्रति व्यक्ति को 3 माह का राशन
हरित प्रवाह समाचार - मुम्बई जैसे बड़े शहर में फसे पूरे मध्यप्रदेश सहित रीवा जिले के लोग जो अपने घरों से दूर कई कोसो दूर मजदूरी करने के लिए अपना घर गाव छोड़कर रह रहे थे जो कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉउन में फस गए थे जिनको देखने सुनने बाला मुम्बई में कोई भी व्यक्ति नही था जैसे ही इन भूखे प्यासे श्रमिको की जानकारी बालीवुड सिनेमा के एक्टर प्रभाकर मिश्रा को हुई तो उन्होंने तत्काल ही इन श्रमिको से मिलने पहुचे और हरसंभव मदत मुहैया कराने वादा किये एवं इन श्रमिको की आवाज को महाराष्ट्र सरकार तक पहुचाई जिससे तकरीबन 250 लोगो को राशन पानी की व्यवस्था महाराष्ट्र सरकार के द्वारा कराई गई।