अति गरीब हितग्राहियों को वितरित करने हेतु अग्रिम खाद्यान्न का आवंटन जारी
रीवा मध्यप्रदेश
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण हुये लॉकडाउन में ऐसे गरीब व्यक्ति जिनके पास खाने के लिए नहीं है उनको तत्काल राहत देने हेतु अग्रिम राशन का आवंटन जारी किया गया है। ऐसे हितग्राही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें राशन दिया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को 200 किलो खाद्यान्न के मान से सेक्टर लेवल की राशन दुकान में जनपद के नाम से खाद्यान्न आवंटित कर लिया गया है।
जिला पंचायत के सीईओ श्री वर्मा ने बताया कि प्रत्येक जनपदों को 10 जोन में बाटकर उस जोन के अन्तर्गत आने वाली उचित मूल्य की दुकान को कुल ग्राम पंचायत के मान से अग्रिम खाद्यान्न जारी किया जायेगा। ऐसे व्यक्ति जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे आश्रित परिवार जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है, बाहर से फसे मजदूर, राहगीर, फेरीवाले को उचित मूल्य की दुकान से सचिव के माध्यम से खाद्यान्न दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को 200 किलो प्रति पंचायत के मान से खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है।