प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जिले के किसानों को 18.88 करोड़ का बीमा लाभ मंजूर
रीवा मध्यप्रदेश
प्राकृतिक आपदा अथवा अन्य कारणों से फसलों को हानि होने पर फसल बीमा कराने वाले किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सहायता राशि दी जाती है। इस योजना से रीवा जिले के 11 हजार 497 किसानों को 18 करोंड़ 88 लाख 92 हजार 600 रूपये का बीमा लाभ मंजूर किया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि यह राशि खरीफ फसल 2018 में कराये गये बीमा के लिये मंजूर की गई है। स्वीकृत राशि का वितरण संबंधित किसानों के बैंक खाते के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के विभिन्न बैंकों की 142 शाखाओं को स्वीकृत राशि जारी कर दी गई है। इसे किसानों के बैंक खाते में अंतरित किया जा रहा है। इस संबंध में किसी तरह की कठिनाई होने पर किसान भाई बीमा कंपनी के प्रतिनिधि अनुराग अग्निहोत्री मोबाइल नम्बर 9713448383 पर संपर्क कर सकते हैं।