रीवा जिले के ग्राम नीगा में बहुत ही धूम धाम से मनाई गई हनुमान जयंती
भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म धरती पर भगवान श्री राम की सहायता एवं जनमानस का कल्याण करने के लिए हुआ था। श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि का दाता माना जाता है।यह वरदान माता सीता ने प्रफुल्लित होकर हनुमान जी को दिया था जिसका वर्णन हनुमान चालीसा में है। इस दोहे में जिन अष्ट सिद्धि व नवनिधियों का वर्णन किया गया है वह बहुत ही चमत्कारी शक्तियां हैं। इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमानजी की सच्चे मन से उपासना करने पर वे अपने भक्तों को आठों सिद्धियां तथा नौ प्रकार की निधियां प्रदान कर सकते हैं।
रीवा जिले में ग्राम पंचायत छिरेहटा के ग्राम नीगा की सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर में आज दिनाँक 8 अप्रैल दिन बुधवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान जयंती का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे शोसल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखते हुए भक्तों ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर रामायण पाठ का गायन किया जिसमे मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक हरितप्रवाह समाचार पत्र के कार्यकारी सम्पादक सज्जन सिंह परिहार , संजय मिश्रा समाचार संपादक , अमर मिश्रा संपादक , रामाश्रय विश्कर्मा , राम लखन, मुंद्रिका पाठक ,त्रिलोचन सिंह , विजय यादव, अनिकेत कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, लालजी यादव आदि भक्त गण उपस्थित रहे।