रीवा में अब तक संक्रमण की कोई स्थित नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें – कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव  

सतना से रीवा भेजे गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है 
रीवा में अब तक संक्रमण की कोई स्थित नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें – कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव  
रीवा के ग्रीन जोन में होने पर इसे मिलने वाली सहूलियतों पर प्रभाव नहीं होगा


रीवा मध्य प्रदेश


रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि सतना से रीवा भेजे गये दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराकर पूरी सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार इलाज किया जा रहा है। रीवा में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थित निर्मित नहीं हुई है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि किसी भी तरह की भ्रमक खबरों या अफवाहों पर ध्यान न दें। 
 कलेक्टर कार्यालय रीवा में सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, विधायक पंचूलाल प्रजापति, विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक के.पी. त्रिपाठी सहित कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा की उपस्थित में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आरोपियों को आइसोलेशन में रखा गया है। वह दोनों स्वस्थ्य हैं उनके इलाज में लगे चिकित्सक व चिकित्सकीय स्टाफ के सभी 27 लोग भी आइसोलेट हैं उन्हें घर जाने की अनुमति नहीं है। उनके लिए होटलों में अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। चिकित्सा में लगे दलों के पास सभी उपकरण व पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। संजय गांधी अस्पताल की जिस मंजिल में  जहां इन दो मरीजों को रखा गया है वहां पूरी तरह से सील किया गया है तथा सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम भी कराये गये हैं। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि किसी भी तरह का भय, डर या दहशत का वातावरण न निर्मित किया जाय। भ्रम व अफवाहें न फैलायें।
 रीवा में शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि आमजन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। धरना, जुलूस, अनशन व प्रदर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध लागू है। उक्त निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि रीवा में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। इस कारण रीवा जिला शासन द्वारा तय ग्रीन कटेगिरी में है। सतना से आये मरीजों के कारण इसके ग्रीन स्टेट्स में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अतएव शासन द्वारा निर्धारित नियम जिले में लागू होंगे तथा इसे मिलने वाली सहूलियतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि अस्पताल में जहां दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है वह पूर्णत: सील है संक्रमण फैलने की कोई संभावना नहीं है। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होंने आमजनों से कहा कि वह अफवाहों में न आये जिले में कहीं भी कोरोना संक्रमण नहीं है। बैठक में उपस्थित विधायकगणों ने आश्वस्त किया की वह सभी शासन के साथ हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने चिकित्सकीय स्टाफ, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों तथा अन्य व्यवस्था में लगे लोगों की सराहना की। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र