रीवा पुलिस ने आज शहर में लॉक डॉउन का उलंघन करने वाले लोगों को सम्मान पूर्वक रोककर पूजा अर्चना व आरती गाकर तिकल लगाकर  माला पहनाया ,पुलिस अधीक्षक आबिद खान की  बहुत ही अनोखी पहल उल्लंघन करने वाले लोगों को सम्मान पूर्वक तिलक व माला पहनाकर अपनी गलती का कराया एहसास

 


रीवा पुलिस ने आज शहर में लॉक डॉउन का उलंघन करने वाले लोगों को सम्मान पूर्वक रोककर पूजा अर्चना व आरती गाकर तिकल लगाकर  माला पहनाया ,पुलिस अधीक्षक आबिद खान की  बहुत ही अनोखी पहल उल्लंघन करने वाले लोगों को सम्मान पूर्वक तिलक व माला पहनाकर अपनी गलती का कराया एहसास


 


रीवा पुलिस की बहुत ही सराहनीय पहल लगातार रीवा वासियो के द्वारा लॉक डॉउन का उलंघन किया जा रहा था जिसके चलते रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के द्वारा आरती पूजा थाली अभियान आज रीवा शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चालाया गया जिसमें सड़कों पर चलने बालो को सम्मान पूर्वक रोकाकर पुलिस स्टाफ द्वारा आरती गाकर पूजा अर्चना की गई और माथे पर तिलक लगा कर फूल माला पहनाया गया अगर देखा जाए तो रीवा जिला सहित सम्पूर्ण भारत में इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी का प्रकोप है जिसका इलाज मात्र जागरूकता ही है घर मे सुरक्षित रहना ही इस बीमारी है जानलेवा बीमारी का इलाज है जो रीवा जिले की पब्लिक नही कर रही है जिसको लेकर आज पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारियों के द्वारा  सड़को पर चलने बाले लोगो को सम्मान पूर्वक रोकाकर उनकी पूजा अर्चना की गई है अगर देखे जाए तो यह अब तक के इतिहास में रीवा सहित पूरे भारत मे लोगो को जागरुक करने के लिए ऐसी पहल कभी नही देखी गई  ।
जिले की पब्लिक प्रशासन के नियमो की धज्जिया उड़ा रही है पुलिस की लाख समझाईस देने के बाद भी जब रीवा की पब्लिक नही मानी तो रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने शहर सहित पूरे जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आरती पूजा थाली के माध्यम से लोगों को समझाने को निर्देशित किए  जिस पर आज शहर के समस्त थानों के थाना प्रभारियों ने सिरमौर चौराहे पर आने-जाने वाले लोगों को  सम्मान सहित रोककर तिलक लगा कर  पूजा अर्चना किये और आरती गाकर माला पहनाकर लोगो को उनकी गलतियों का एहसास कराया। अगर देखा जाए रीवा पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस पहल में पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिह बघेल , ट्रैफिक dsp मनोज वर्मा, थाना प्रभारी यातायात एन एल धुर्वे, सूबेदार दिलीप तिवारी, सुवेदार सुगम चतुर्वेदी , अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल , कोतवाली टी आई ओमकार तिवारी , चोरहटा टी आई अरविंद दुवे,  सिविल लाइन टी आई राजकुमार मिश्रा, समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, विछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, एव समस्त थानों का स्टाफ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
*सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह* रीवा का जाना माना युवाओं के बीच चर्चित चहेरा अभिषेक सिंह को सपाक्स पार्टी में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, आपको बताते चलें कि यह वही अभिषेक सिंह हैं जिन्होंने ने विगत कई वर्षो से शासन सत्ता को युवाओं के बेरोजगारी को लेकर लगातार सरकारों के समाने मुश्किल खड़ी करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से युवाओं की आवाज को बुलंद किया है फिर वो चाहे विंध्य की धरती हो या प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़क, अभिषेक सिंह और भी ज्यादा चर्चा में तब आये जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और राजनीति को व्यावसाय समझने वाले जनप्रतिनिधि जब घर में दुबक कर बैठे थे तब यह युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर हर उस लाचार असहाय गरीब की मदद में जुटा था जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं थी सच कहें तो यह युवा गरीबों का मसीहा बनकर एक नई पहचान को जन्म दिया है,सपाक्स पार्टी के इस कदम को पूरे प्रदेश के युवाओं ने जमकर सराहा है! प्रति, संपादक महोदय ससम्मान प्रकाशनार्थ
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत
चित्र