रीवा पुलिस ने आज शहर में लॉक डॉउन का उलंघन करने वाले लोगों को सम्मान पूर्वक रोककर पूजा अर्चना व आरती गाकर तिकल लगाकर माला पहनाया ,पुलिस अधीक्षक आबिद खान की बहुत ही अनोखी पहल उल्लंघन करने वाले लोगों को सम्मान पूर्वक तिलक व माला पहनाकर अपनी गलती का कराया एहसास
रीवा पुलिस की बहुत ही सराहनीय पहल लगातार रीवा वासियो के द्वारा लॉक डॉउन का उलंघन किया जा रहा था जिसके चलते रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के द्वारा आरती पूजा थाली अभियान आज रीवा शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चालाया गया जिसमें सड़कों पर चलने बालो को सम्मान पूर्वक रोकाकर पुलिस स्टाफ द्वारा आरती गाकर पूजा अर्चना की गई और माथे पर तिलक लगा कर फूल माला पहनाया गया अगर देखा जाए तो रीवा जिला सहित सम्पूर्ण भारत में इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी का प्रकोप है जिसका इलाज मात्र जागरूकता ही है घर मे सुरक्षित रहना ही इस बीमारी है जानलेवा बीमारी का इलाज है जो रीवा जिले की पब्लिक नही कर रही है जिसको लेकर आज पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारियों के द्वारा सड़को पर चलने बाले लोगो को सम्मान पूर्वक रोकाकर उनकी पूजा अर्चना की गई है अगर देखे जाए तो यह अब तक के इतिहास में रीवा सहित पूरे भारत मे लोगो को जागरुक करने के लिए ऐसी पहल कभी नही देखी गई ।
जिले की पब्लिक प्रशासन के नियमो की धज्जिया उड़ा रही है पुलिस की लाख समझाईस देने के बाद भी जब रीवा की पब्लिक नही मानी तो रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने शहर सहित पूरे जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आरती पूजा थाली के माध्यम से लोगों को समझाने को निर्देशित किए जिस पर आज शहर के समस्त थानों के थाना प्रभारियों ने सिरमौर चौराहे पर आने-जाने वाले लोगों को सम्मान सहित रोककर तिलक लगा कर पूजा अर्चना किये और आरती गाकर माला पहनाकर लोगो को उनकी गलतियों का एहसास कराया। अगर देखा जाए रीवा पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस पहल में पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिह बघेल , ट्रैफिक dsp मनोज वर्मा, थाना प्रभारी यातायात एन एल धुर्वे, सूबेदार दिलीप तिवारी, सुवेदार सुगम चतुर्वेदी , अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल , कोतवाली टी आई ओमकार तिवारी , चोरहटा टी आई अरविंद दुवे, सिविल लाइन टी आई राजकुमार मिश्रा, समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, विछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, एव समस्त थानों का स्टाफ।