रीवा रेलवे प्रबंधन की लापरवाही से गोवंश का हो रहा है विनाश
रीवा मध्यप्रदेश
रीवा रेलवे स्टेशन के पास गोड़हर समेत कई शहरी व ग्रामीण इलाकों में दुधारू एवं कीमती पशुओं की रेलवे यार्ड/पटरी के पास पड़े हुए अनाज एवं अन्य विषाक्त(पदार्थ) सामग्रियों के मिश्रण को खा जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है। रीवा रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के कारण निरंतर कई वर्षों से अत्यधिक मात्रा में गाय व अन्य कीमती दुधारू पशु मर रहे हैं रीवा रेलवे प्रबंधन इस गौ एवं अन्य पशुओं की मृत्यु के कारण को निरंतर अनदेखा करता आ रहा है जिससे पशुपालकों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति उठानी पड़ रही है। अगर गौ/पशुपालक आवाज उठाते हैं तो स्टेशन प्रबंधक द्वारा उन्हीं को आरोपी बताते हुए धमकाया जाता है और भरपाई करना तो दूर उल्टा पशुपालकों से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है, उनको यह कहा जाता है की मेरे यहां अधिकतर स्थानीय सफाई कर्मचारी हैं अगर नेतागीरी करोगे तो परिणाम बुरा होगा।
जबकि स्टेशन प्रबंधक को चाहिए की बिखरी हुई सामग्रियों को हटवा दें तथा सफाई ठेकेदार के सफाई कर्मचारियों द्वारा वहां साफ सफाई करवाएं या पूरे यार्ड को बैरिगेट करवाएं जिससे गोवंश की रक्षा हो सके। किंतु रेलवे प्रबंधन द्वारा निरीह ग्रामीणों को क्षति पहुंचने के बावजूद उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है। रीवा रेलवे प्रबंधन एवं रीवा कलेक्टर को उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पशुपालकों को मुआवजे एवं पशुओं की होने वाली मृत्यु को रोकने हेतु कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे निरंतर होने वाली पशुओं की मृत्यु को रोका जा सके।