सीधी-जिले के बाहर से आए लोग जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम को अनिवार्य रुप से सूचित करें
——
आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके परिवार और प्रियजनों के लिए हो सकती है घातक
——
हरित प्रवाह@ओंकार मिश्रा ब्यूरो चीफ सीधी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीधी जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि जिले के बाहर से आए सभी व्यक्ति अपनी जानकारी जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम 07822-297521 या 07822-250123 पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएँ। आप सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही ऐसे सभी व्यक्ति घर पर ही अनिवार्य रुप से 14 दिनों के लिए सेल्फ़ क्वारेंटाईन में रहें। यदि घर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, तो प्रशासन इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ करेगा।
कलेक्टर श्री चौधरी ने भीलवाड़ा राजस्थान, नागपुर महाराष्ट्र, सूरत गुजरात, इंदौर, जबलपुर आदि स्थानों से आए जिले वासियों को विशेष सावधानी रखने तथा प्रशासन को जानकारी देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्य है। आपकी तथा आपके परिजनों के हित के लिए समय से जानकारी उपलब्ध कराना तथा निर्देशों का पालन अनिवार्य है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके प्रियजनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। अतः कोरोना से जंग में प्रशासन की मदद करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें।